बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले में आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि पति-पत्नी झुलस गए। इन दोनों को अस्पताल लाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। मृतक सुरेश कस्वां (21) और लक्ष्मी कस्वां (22) है। जबकि झुलसी दंपत्ती रामकुमार महला (42), सुमन महला (40) है। ये चारों दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव गिनड़ी पट्टा लोहसना की रोही स्थित खेत में कल दोपहर को हुई बरसात के दौरान झोपड़े में थे। झोपड़े पर आकाशीय बिजली गिरने से ये चारों गंभीर रूप से झुलस गए। इनको अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया। जबकि पति-पत्नी का उपचार चल रहा है।

