बीकानेर।वन विभाग के दो अधिकारियों पर कोर्ट इस्तगासे के जरिए खाजुवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा खाजुवाला के वार्ड नं.23 निवासी अनिल कुमार ने दर्ज करवाया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि लखविन्द्र सिंह उर्फ लखा वनपाल कर्मी रेंज वेरियांवाली व अनिल बिश्नोई वनपाल कर्मी रेंज बेरियांवाली ने सरकारी पद पर रहते हुए वन विभाग की भूमि से हरी लकडिय़ा कटवाकर उससे रुपए हड़प लिये। परिवादी ने घटना 04 बीजीएम की बताई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

