बीकानेर। साइबर ठगी की खबरें आए दिन लगातार सामने आ रही है। कल बीकानेर के शहरी परकोटे के एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है और सॉफ्टवेयर अपडेट करव नाम पर उस व्यक्ति के खाते से दो बार अलग अलग ट्रान्जेक्शन कर 27 हजार रुपए निकाल लिए।
साइबर ठगी का नए शिकार शहरी परकोटे के भट्टड़ो के चौक के निवासी पीयूष कुमार पुरोहित बने है। पीयूष ने बताया कि उन्हें अमेजन से कोई रिफंड प्राप्त करना था। पीयूष द्वारा फोन करने पर पुराना फंड तो ट्रांसफर हो गया लेकिन फोन पर बात करने वाले ने एक सॉफ्टवेयर क्रहृष्ठस््य अपडेट करने को कहा और पीयूष पुरोहित ने बातों में आकर ठीक ऐसा किया और थोड़ी देर बाद पीयूष के अकाउंट से दो बार मे कुल 27 हजार रुपए निकल गए।
पीयूष पुरोहित ने साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज कराई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पीयूष के अकाउंट से 27 हजार रुपए एक्सिस बैंक की वेस्ट बंगाल के किसी दूरदराज क्षेत्र की ब्रांच के खाते में ट्रांसफर हुए है। पीयूष ने बीकानेर साइबर सेल से अपना पैसा पुन: दिलाने की मांग और ठगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
युवक के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, हजारों रुपये निकाले खाते

