बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि जिले में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी अतिरिक्त सतर्कता मोड पर रहें । जिले के समस्त क्षेत्रों में निचले और जलभराव की संभावना वाले क्षेत्र चिन्हित कर लिए गए हैं । सूचना तंत्र को भी मजबूत रखें और सूचना मिलने के साथ ही इन क्षेत्रों से लोगों को निकालने की कार्यवाही करें। यदि जल भराव अधिक होता है तो पंप लगाकर पानी निकाले।
उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान अंडर ब्रिज से कोई ना गुजरे इसके लिए प्रशासन विशेष व्यवस्थाएं करें ।उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए।

