

बाड़मेर।कल्याणपुर पुलिस ने गुड़ामालानी पुलिस की इनपुट पर दबिश देकर किया गिरफ्तार।बाड़मेर जिले की कल्याणपुर पुलिस ने एससीएसटी मामले में 6 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ जमीन पैमाइश के दौरान धारदार हथियार से हमला, मारपीट और एससीएटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज हुआ था। घटना के बाद से आरोपी फरारी काट रहा थादरअसल,कल्याणपुर तिरसींगडी निवासी पिंटूराम पुत्र भगवानराम ने कल्याणपुर थाने में 20 जनवरी को मामला दर्ज करवाया था। इसके मुताबिक तिरसिंगड़ी राजस्व अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना करने आए। साथ ही मौजि लोगों व पड़ोसियों को भी बुलाया गया था। भगवानाराम भी पड़ोसी होने के नाते गया था। तब किशनसिंह पुत्र धनसिंह निवासी पटाऊ सहित तीन लोगों ने कुल्हाड़ी, लाठियों से हमकला कर दिया। इसमें भगवानाराम सहित पड़ोसियों को भी गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद से किशनसिंह मौके से भाग गया था। पुलिस ने एसीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक कल्याणपुर थानाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी किशनसिंह पुत्र धनसिंह पुलिस की भनक लगने से पहले भाग जाता था। कल्याणपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गुड़ामालानी पुलिस से संपर्क किया। गुड़ामालानी पुलिस की इनपुट पर कल्याणपुर और गुड़ामालानी पुलिस ने दबिश देकर गुड़ामालानी से पकड़ ल या गया। डीएसपी पचपदरा द्वारा आरोपी से पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी करीब 6 माह से फरार चल रहा था।
