बाड़मेर।हॉस्पिटल में मची अफरा-तफरी, 14 जनों का हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज।बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना इलाके के बाड़मेर-विशाला सड़क मार्ग पर सवारियों से भरी मिनी बस रेत में धंसने से पलट गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 14-15 लोग घायल हो गए हैं।आसपास के लोगों ने प्राइवेट गाड़ियों से घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को मोर्च्युरी में रखवाया गया है। जानकारी मिलने पर विशाला चौकी से पुलिस घटना स्थल पहुंची। इधर बड़ी संख्या में घायलों के हॉस्पिटल पहु़ंचने पर अफरा तफरी का माहौल हो गया।रेत में धंसने से बेकाबू हुई बस पुलिस के अनुसार बाड़मेर से जाने वाली बस सोमवार को सुबह विशाला से संवारिया लेकर रवाना हुई। तिरसिगड़ी गांव के पास सवारियां से भरी मिनी बस सड़क किनारे रेत में धंसने और बेकाबू होने से पलट गई।मिनी बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। जानकारी मिलने पर विशाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस को सूचना दी गई। प्राइवेट गाड़ी और एम्बुलेंस से घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा गया।बस में दो दर्जन से ज्यादा सवारियां थी उसमें 14 सवारियां घायल हो गई। वहीं हॉस्पिटल में सुलेमान खान (55) पुत्र कलू खा निवासी तिरसिगड़ी, बोला ने दम तोड़ दिया। उसके शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।सवारियों ने कहा- फोन पर बात कर रहा था ड्राइवर सवारियों का कहना है कि मिनी बस नीचे और ऊपर दोनों जगह सवारियों से भरी हुई थी। फोन पर बात करने और लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। तिरसिगड़ी के पास पलट गई। बस में ज्यादातर मजदूर ही थे।बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी परबतसिंह के मुताबिक मिनी बस पलटने से एक सवारी की मौत हुई है। वहीं 14 जने घायल हुए है। घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मिनी बस रेत में धंसने से बेकाबू होने की जानकारी सामने आई है।

