


जयपुर में शनिवार दोपहर डिलीवरी बॉय से बदमाश ने लूट की वारदात की। डिलीवरी बॉय के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाश उसका पार्सल छीनकर ले गया। आदर्श नगर थाना पुलिस में पीड़ित ने FIR दर्ज करवाई है।पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ बदमाश की तलाश कर रही है। मामले की जांच ASI ईश्वर सिंह कर रहे हैं।पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर निवासी महेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह डिलीवरी कंपनी में ATL पर काम करता है। कंपनी की ओर से पार्सल एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम किया जाता है।शनिवार को अंकित मदान के नाम से एक पार्सल आया था। पार्सल में रिंग थी, जिसकी कीमत 51 हजार 586 रुपए है। वह बताए गए एड्रेस पर अंकित मदान को पार्सल देने के लिए कंपनी के डिलीवरी बॉय के साथ गया था।कॉल करने पर कस्टमर अंकित मदान ने बाल मार्ग के पास पार्क पर पार्सल पहुंचाने को कहा। दोपहर करीब 3:30 बजे पार्क के बाहर पहुंचकर दोबारा कॉल किया। कस्टमर अंकित ने अपने भाई के पार्सल लेने आने की बात कही। इसके कुछ देर बाद एक युवक पार्सल लेने आया।उसने अपनी जेब से मिर्च पाउडर निकालकर दोनों डिलीवरी बॉय की आंखों में डाल दिया। मिर्च पाउडर आंखों में जाने पर दोनों दर्द से चिल्लाने लगे। इसी दौरान बदमाश उनके हाथ से पार्सल छीनकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
