बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में ट्यूशन से पढकऱ स्कूटी से अपने घर लौट रहे छात्र के साथ अज्ञात जनों ने मारपीट कर दी। इस आशय की रिपोर्ट छात्र के पिता टोडाभीम करौली खीरखीड़ी हाल विद्युत विभाग कॉलोनी जेएनवी निवासी राजेन्द्र सिंह मीणा ने थाने में दी है। रिपोर्ट मेें बताया कि बेटा आदित्य कुमार सेहरा 19 जुलाई की शाम को ट्यूशन से पढकऱ स्कूटी पर घर लौट रहा था। आरोप है कि चिराग होटल के नजदीक चौराहे पर दो अज्ञात लडक़ों ने उसके बेटे की स्कूटी को रूकवाया तथा उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।टैक्सी चालक के साथ मारपीट
इसी प्रकार से सदर थानान्तर्गत एमएन होस्पीटल के नजदीक नायकान मोहल्ला निवासी लक्ष्मण नायक ने बीछवाल पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक 19 जुलाई की रात को तकरीबन साढ़े आठ बजे वह अपनी टैक्सी से गांधी कॉलोनी सवारियों को छोडकऱ वापस लौट रहा था। आरोप है कि गांधी कॉलोनी आर्मी गेट के पास नोखा निवासी सुरेश नायक व तीन अन्य बाइक पर सवार होकर आये और इन्होंने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसको चोटें आई है।
ट्यूशन से पढ़कर स्कूटी पर घर लौट रहे स्टूडेंट के साथ मारपीट

