बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के बांद्राबास निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अरूण पुत्र दुलीचंद वाल्मिकी है। इस संंबंध में मृतक के पिता दुलीचंद ने बहू व एक युवक के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसके पुत्र अरूण की शादी पायल पंडित से हो रखी थी। उसकी पुत्रवधू पायल पंडित के उसके मुंह बोले भाई सुमित पंवार के साथ नाजायज संबंध के कारण उसके पुत्र व बहू पायल पंडित के आपस में अनबन रहती थी तथा लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इससे परेशान होकर उसके पुत्र अरूण ने 18 जुलाई को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

