


नोखा। नोखा पुलिस ने घर के आगे खड़ी अल्टो कार चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की गई अल्टो कार भी बरामद कर ली गई है।
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 14 जून को वार्ड नंबर 18 रेलवे लाइन के पास निवासी धीरज चावला ने मामला दर्ज करवाया कि उसने मंगलवार रात को कार घर के सामने खड़ी की थी। बुधवार सुबह उठकर संभाला तो कार वहां पर नहीं मिली। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज चोर की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे और वार्ड 18 निवासी दुलीचंद सुथार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी दुलीचंद से चोरी की गई कार बरामद की गई। आरोपी दुलीचंद से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही हैं।
आरोपी दुलीचंद गाडिय़ों का मिस्त्री है। जो गाड़ी चोरी कर कबाड़ में बेचने के फिराक में था। इसलिए उसने गाड़ी चोरी के बाद गाड़ी के नंबर प्लेट भी चेंज कर दी थी। फिर यह नागौर में गाड़ी बेचने के लिए गया था, लेकिन गाड़ी बिकी नहीं। जब तक वो गाड़ी बेच पाता, उससे पहले ही नोखा पुलिस ने उसे दबोच लिया।
