बीकानेर। बैंक खाते से पैसे निकल जाने का मामला सामने आया है। मामला जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के बादनूं गांव का है। इस संबंध में मोहनलाल पुत्र रामचंद्र जाट ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके बैंक खाते से किसी ने धोखे से 99 हजार रुपए निकाल लिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

