श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर के अग्रसेन नगर इंडस्ट्रियल एरिया थर्ड में एक बीज फैक्ट्री के शैड की मरम्मत के दौरान करंट लगने से मिस्त्री की मौत हो गई। उसके साथ काम कर रहे तीन अन्य मिस्त्री और मजदूर घायल हो गए। मिस्त्री और मजदूर जहां काम कर रहे थे, उसके पास से ही यह बिजली की हाईवोल्टेज तार जा रही थी। काम करने के दौरान ये लोग लोहे की सीढ़ी को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे।
इस दौरान अचानक सीढ़ी करंट के संपर्क में आ गई और करंट की चपेट में आने से एक मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ काम कर रहे तीन अन्य झुलस गए। शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची जवाहर नगर थाना पुलिस ने घायल मिस्त्री, मजदूरों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
मृतक मिस्त्री राजकुमार (40) पुत्र कन्हैयालाल शहर के नेहरा नगर का रहने वाला था। वह रविवार को अग्रसेन नगर थर्ड स्स्थित एमआर सीड्स फैक्ट्री में नेहरा नगर के अनिल कुमार और कालूराम तथा चक महाराज का निवासी मनमोहनराम के साथ रिपेयरिंग का काम करने गया था। इन लोगों ने यहां करीब बीस से पच्चीस फीट ऊंचे एक शैड की रिपेयरिंग शुरू की। ये लोग लोहे की सीढ़ी को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
इसी दौरान सीढ़ी पास से जा रही ग्यारह हजार केवी की लाइन की चपेट में आ गई। इससे नेहरा नगर निवासी मिस्त्री राजकुमार की मौत हो गई जबकि उसके साथी अनिल कुमार, कालूराम और मनमोहनराम घायल हो गए। मृतक राजकुमार मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला है। उसके परिजनों के आने के बाद ही उसका पोस्टमार्टम हो सकेगा। शव को सरकारी अस्पताल की मोच्र्यूरी में रखवाया गया है।
मुआवजे की मांग पर लगाया धरना
हादसे के बाद घायलों के परिजनों ने सरकारी अस्पताल के बाहर धरना लगा दिया। इन लोगों का कहना था कि फैक्ट्री मालिक को काम शुरू करते समय ही बता दिया गया था कि बिजली की लाइन शैड के नजदीक है। इसे दूर किया जाना चाहिए अथवा बिजली बंद करवाई जानी चाहिए या इस पर रबड़ के पाइप लगवाए जाने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
फैक्ट्री शैड की मरम्मत करते मिस्त्री की मौत, तीन घायल

