बीकानेर। एसपी कार्यालय के उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक प्रेमी जोड़ा अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी से मिलने पहुंचा अचानक प्रेमी जोड़े के परिजन ऑफिस के आगे पहुंचकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से एसपी ऑफिस के आगे भीड़ इक_ा हो गई, हालांकि मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से समझाईश कर मामला शांत करवाया। मामला कोटगेट थाने रानी बाजार इलाके के रहने वाले युवक युवती के प्रेम विवाह से जुड़ा बताया जा रहा है।

