बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रही एक कार तेज स्पीड के चलते पलट गई। कार जोधासर झंझेऊ के आगे गुंसाईसर फांटा की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस कार में चार लोग सवार थे और जयपुर से बीकानेर की ओर जा रहे थे। सुबह ये कार काफी स्पीड में होने के कारण पलट गई। कई बार पलटते हुए कार कच्ची सडक़ पर जा गिरी और अंत में कार उलट गई। कार चला रहे चालक सहित चार लोगउलट चुकी कार से ही बाहर निकले। कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहां खड़े कई लोगों ने मिलकर कार को सीधा किया। हालांकि, कार वापस चलने की स्थिति में नहीं थी। ऐसे में बीकानेर से दूसरी कार मंगवाई गई। जिसके बाद वे दूसरी कार में सवार होकर बीकानेरपहुंचे। कल ही कलेक्टर ने दिए निर्देशकलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को ही एक मीटिंग के दौरान श्रीडूंगरगढ़ के सडक़ हादसों की रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ और नोखा में ही सबसे ज्यादा सडक़ हादसे हो रहे हैं। ओवर स्पीड के कारण भी इसी क्षेत्र में ज्यादा एक्सीडेंट हो रहे हैं।

