


बीकानेर। लूणकरणसर कालू रोड इंटरचेंज के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में जा रही एक बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हुए है। जिनको पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भेजा गया है। टाईगर फोर्स के महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि लूणकरणसर कालू रोड़ भारत माला इंटरचेंज से नाथवाना की तरफ चार किलोमीटर पर दोपहर करीब दो बजे खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी नवरत्न सारस्वत व कालूराम ने तुरंत सूचना पर टाईगर फोर्स टीम को दी। मौके से घायलों को टाइगर फोर्स एम्बुलेंस व हाइवे की एबुलेंस से लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बस रायसिंगनगर से नौरंगदेसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में जा रही थी। बस सवार सभी घायल रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के है। टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह राठौड़, प्रभुनाथ, राजू कायल, राकेश मुंड अस्पताल की नर्सिंग टीम, मेडिकल स्टोर संचालक अनवर, उस्मान, गिरीश गहलोत, शिवनाथ आदि कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच कर घायलों की मदद की। दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिसमे सात गंभीर घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर टाइगर फोर्स की एम्बुलेंस व 108 की मदद से रैफर किया है।
