बीकानेर। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषणा शुरु किया। राजस्थान की माटी को कोटि कोटि प्रणाम किया। 24 हजार करोड़ रुपये का विकास का लोकार्पण किया। एक्सवेव के मामले में डबल सेंचूरी मारी है। राजस्थान में विकास की तेज गति कायम करने की ताकत है। मोदी जी पूरे जोश के साथ अपना भाषण दे रहे है। राजस्थान को रेल के लिए हर साल दस हजार करोड़ रुपये दिये है।

