

अजमेर। अजमेर जिले के ग्राम पंचायत बबायचा के ग्राम हासियावास में शिक्षकों की कमी के चलते सरकारी विद्यालय पर ग्रामीणों द्वारा ताला लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। शुक्रवार को ग्रामीण स्कूली छात्रों के साथ स्लोगन से लिखी तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और रोष जताया। कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना रहा कि 2020-2021 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ। सन् 2021 से 2023 के मध्य पूरा विद्यालय मात्र 4 टीचरों के भरोसे चल रहा है। विद्यालय में नामांकन 350 छात्र-छात्राओं का है और विद्यालय 12वीं तक, फिर भी शिक्षा विभाग द्वारा इस विद्यालय की ओर ध्यान नही दे रहा है। ऐसे में विद्यालय के छात्र-छात्रा टीसी लेकर अन्य विद्यालयों में जाने के लिये मजबूर हो रहे। ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर विद्यालय के भवन निर्माण में 10 लाख का रूपए का सहयोग किया। ताकि गांव के बच्चें अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी गांव ही रह कर सके, लेकिन शिक्षा विभाग के अनदेखी की वजह ग्रामीणों ने 2 जुलाई 2023 को विद्यालय को ताले लगा दिए और निर्णय लिया है कि जब तक छात्र छात्रा अनुपात अनुसार पूरे टीचर विद्यालय में नही लगाए जाते है। तब तक विद्यालय में बच्चों को नही भेजेगे। जिला स्तर पर समस्या का समाधान नही होने पर राज्य शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर धरना देगें।
