

अजमेर।अजमेर जिले के गांव नागेलाव के एक मकान में चोरी की वारदात सामने आई। चोर खिड़की तोड़कर अन्दर घुसे व नकदी-जेवरात चुरा ले गए। वारदात के समय गर्मी के कारण परिवार बाहर बरामदे में सो रहा था। सुबह उठे तो पता चला। पीसांगन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तेजा चौक पुरानी स्कूल के पास नागेलाव निवासी संग्राम गुर्जर पुत्र बख्ता गुर्जर ने बताया-वे 5 जुलाई की रात को खाना खाकर गर्मी ज्यादा होने के कारण बाहर बरामदे में सो गए। सुबह उठे तो कमरों के दरवाजे बंद थे। पीछे जाकर देखा तो खिड़की टूटी हुई मिली। वहां रखे बक्से का सामान बिखरा पड़ा था। चोर खिड़की तोड़कर घुसे और एक सोने की टूसी, मांदलिया, टाका, कांकणी आदि जेवरात के साथ जीरे व गेहूं बेचने से मिले 62 हजार रुपए व कागजात ले गए। सूचना के बाद पीसांगन थाना पुलिस ने माैका मुआयना किया। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
