

उदयपुर।चरित्र के शक में रविवार को एक कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी को जान से मारने के लिए उस पर गोलियां दाग दी थीं। गनीमत रही कि वह बच गई। लेकिन, अब आरोपी कॉन्स्टेबल मुकेश सालवी की करतूतें सामने आ रही है।हालांकि घटना के बाद से वह फरार है और एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है। इधर, कॉन्स्टेबल की पत्नी खुशबू सालवी उदयपुर के महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में जिंदगी-मौत की जंग लड़ रही है।कॉन्स्टेबल के खिलाफ खेरवाड़ा थाने में जानलेवा हमला करने और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। साथ ही एसपी भुवन भूषण यादव ने इस मामले की विभागीय जांच डिप्टी शिप्रा राजावत को सौंपी है।लेकिन, इस घटना के बाद पिता ने आरोपी कॉन्स्टेबल की सारी पोल खोल कर सामने रख दी। पति ने बताया कि ये पहली बार नहीं है कि जब उसे जान से मारने की कोशिश की गई। इससे पहले भी उसका पति उसकी पिटाई कर चुका था।नशे में भी करता था मारपीट, बुरी तरह से पिता के सामने पीटा खुशबू के पिता कोदरलाल ने बताया मेरा दामाद आए दिन शक में उससे मारपीट करता था। बेटी ने कई बार हमें बताया भी लेकिन सामाजिक बंदिशों के चलते कुछ कर नहीं पाए।एक बार तो मुकेश ने अपनी हदें पार कर दीं और नशे में इतनी बुरी तरह से पीटा कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद सालभर पहले उसे अपने घर ने आए थे।लेकिन, यहां भी वो नहीं माना। बेटी को घर लाने के बाद वॉट्सऐप पर धमकाया। फोन कर जान से मारने की धमकी भी देता था।इतना ही नहीं जब बेटी को मैं अपने घर लाया तो मेरे सामने ही बेटी को बुरी तरह से पीटा। जब मेरी पत्नी और बेटे से बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की।पिता का कहना है कि मैं अभी इलाज के लिए हॉस्पिटल में हूं। मुझे डर है कि मुकेश कहीं दोबारा मेरे परिवार पर हमला न कर दे।खुशबू पर उसके पति ने दो फायर किए थे। रविवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया था।पत्नी पर दो फायर किए थे, अब हालत नाजुक मेडिकल जांच में सामने आया कि मुकेश ने अपनी पत्नी पर दो फायर किए थे। इसमें से एक गोली उसकी पीठ से होकर सीने पर आर-पार होकर निकल गई थी। जो जांच में मौके से बरामद कर ली है।दूसरी गोली कंधे पर लगी, लेकिन डाॅक्टर को इस गोली के अंदर होने का ठीक से पता नहीं लग पाया है। खुशबू को देर रात तक दो यूनिट ब्लड चढ़ चुका है।वहीं हॉस्पिटल में जब खुशबू को लाया गया तो उसने बताया था कि यदि वह किसी से फोन पर भी बात करती तो उसका पति शक करता और पिटाई शुरू कर देता था। इसी वजह से वह चार महीने पहले पहाड़ा थाना क्षेत्र में अपने पीहर नया गांव आ गई थी। दोनों के एक बेटा और एक बेटी भी है।पत्नी के चरित्र पर शक के चलते चलाई थी गोलीआरोपी कॉन्स्टेबल मुकेश सालवी टिड्डी थाना में तैनात था और खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के कारछा गांव का रहने वाला है। 10 साल पहले उसकी शादी खुशबू सालवी से हुई थी। कारछा गांव में मुकेश के घर के पास ही एक युवक रहता था। जिसे खुशबू ने अपना भाई बना रखा था। वह अक्सर उससे बात करती थी और ये बात मुकेश को अच्छी नहीं लगती थी।इस बात को लेकर इनके बीच पहले भी विवाद हो रखा था। इन दोनों के बीच अनबन इतनी बढ़ गई कि खुशबू चार महीने से अपने पीहर नया गांव में रहने लगी। इसी बात से मुकेश भी नाराज था। वह रविवार सुबह कार से ससुराल पहुंचा। यहां पत्नी को देखते ही उसने पीछे से फायर कर दिया। गोली उसके सीधे हाथ के कंधे पर लगी और वह नीचे गिर गई। घर का आंगन खून से सन गया था।
