

बाड़मेर।पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं जांच शुरू कर दी है।बाड़मेर जिले के चौहटन थानान्तर्गत बूठ राठौड़ान ग्राम पंचायत के अली की बस्ती राजस्व गांव में 85 साल के बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। बुजुर्ग का शव डिग्गी में मिला है। परिजनों ने पड़ोसियों पर मर्डर करने की रिपोर्ट चौहटन पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार बूठ राठौड़ान अली की बस्ती निवासी प्रतापसिंह (85) पुत्र सुखसिंह शनिवार को गायों की निगरानी के लिए खेत में गए थे। पड़ोसी दामदान चारण के खेत में बनी डिग्गी पर गए। इस दौरान 25 फीट गहरी डिग्गी में पैर फिसल गया और अंदर गिर गए।चंपल मिलने से बुजुर्ग के डिग्गी में गिरने का शक हुआ। इस पर तलाश की गई। शव डिग्गी में से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।पुलिस को अली की बस्ती निवावी वीरसिंह ने रिपोर्ट दी है कि हमारे परिवार से दामदान का परिवार रंजिश रखा था। रविवार को पिता प्रतापसिंह दामदान के खेत की तरफ गायों की निगरानी के लिए गए हुए थे।भैरूदान पुत्र दामदान, लाधुदान पुत्र दामदान और दामदान पुत्र केशरदान निवासी बूठ राठौड़ान ने मिलकर पिता प्रतापसिंह का मर्डर कर डिग्गी में डाल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 302 सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार खेत कृषि कार्य को देने को लेकर मृतक व पड़ोसी के बीच विवाद चल रहा है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है।
