

अजमेर।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम- 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है। सामान्य शुल्क के साथ 10 जुलाई तक स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। एक अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। 27 जुलाई 2023 को सप्लीमेंट्री प्रैक्टिकल व 3 अगस्त 2023 से सप्लीमेंट्री थ्योरी का एग्जाम होगा।स्कूल द्वारा बैंक रसीद और लिस्ट बोर्ड कार्यालय को भेजने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपए तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 850 रुपए निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपए प्रति विषय अलग से देना होगा। विद्यालय एवं परीक्षार्थी मूल अंकतालिकाओं का इन्तजार नहीं करें तथा पूरक परीक्षा शुल्क जमा कराने की कार्यवाही करें।विशेष योग्यजन (दिव्यांग) तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र/पुत्रियों/ पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है, किन्तु इन्हे टोकन शुल्क 50 रुपए जमा कराना होगा। परीक्षा प्रारम्भ होने तक असाधारण विलम्ब शुल्क 1500 रुपए तथा एक परीक्षा शुल्क सहित कुल शुल्क 2100 रुपए अथवा 2150 रुपए शुल्क होगा।अधिक जानकारी बोर्ड वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। बोर्ड कंट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2832866, 2832867, 2632968 और ईमेल आईडी ddexamfirst@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।साल 2024 के मैन एग्जाम के लिए कार्यक्रम घोषित….14 अगस्त से शुरू होगा प्रोसेस राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी एवं सीनियर सैकण्डरी की अगले वर्ष 2024 में होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम पहले ही घोषित कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से प्रारम्भ होगी। सामान्य शुल्क के साथ 13 सितम्बर एवं असाधारण शुल्क के साथ 10 नवम्बर तक नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 29 फरवरी एवं सेकेंडरी व समकक्ष की परीक्षाएं 7 मार्च 2024 से प्रारम्भ होगी। ज्यादा जानकारी के लिए करें CLICK
