


जयपुर। नाहरगढ़ सेंचुरी के मायला बाग क्षेत्र में मादा लेपर्ड का शव मिला है।राजस्थान के वन्यजीव प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। नाहरगढ़ सेंचुरी के मायला बाग क्षेत्र में 5 से 6 साल की मादा लेपर्ड का शव मिला है। जो 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है।वहीं शुरुआती जांच में मादा लेपर्ड की मौत का कारण नेचुरल डेथ सामने आ रहा है। क्योंकि बारिश का दौर जारी है। ऐसे में ऊंचाई से गिरने से भी लेपर्ड की मौत हो सकती है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।दरअसल, आज सुबह वन विभाग की टीम नाहरगढ़ सेंचुरी एरिया में गश्त कर रही थी। तभी उन्हें पेड़ के नीचे मादा लेपर्ड का शव मिला। जो बारिश की वजह से डीकंपोज होने लगा था। ऐसे में वनपाल शंकर सिंह मीणा ने वन विभाग के स्टाफ के साथ लेपर्ड की बॉडी को रिकवर कर पांच बत्ती स्थित पशु चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां फिलहाल मादा लेपर्ड का पोस्टमार्टम कर मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है।
