

बाड़मेर।लंदन जीमण में राजस्थानियों की रही धूम।राजस्थान एसोसिएशन-यूके द्वारा आयोजित राजस्थान की समृद्ध संस्कृति के वार्षिक उत्सव “जीमण 2023” कार्यक्रम में डॉ. रूमा देवी ने विशिष्ट अतिथि “मूंगे मेहमान” के रूप में शिरकत की। प्रोग्राम में राजस्थानी वेशभूषा में घूमर की भी घूम रही। डॉ रूमादेवी ने प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान हैं। इसे आप संजोकर रखने के लिए लंदन में जीमण का विशाल आयोजन कर नई पीढ़ी को हमारे रीति-रिवाजों से जोङ़ने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।लंदन में राजस्थानी फेस्टिवल में बाड़मेर की रूमादेवी सहित महिलाओं ने राजस्थानी वेशभूषा में नजर आए।रूमा देवी ने कहा कि इंग्लैंड में बाजरी की रोटी, राबङी, कैर सांगरी , दाल बाटी,गट्टे के व्यंजनो के साथ पंगत में बैठना, घूमर व राजस्थानी गीतों का माहौल देख परदेश में स्वदेश में होने का भाव जागृत कर रहा हैं।लंदन में रूमादेवी घरटी पर पिसा अनाज मारवाङी थीम पर आयोजित जीमण उत्सव में रूमा देवी द्वारा पारंपरिक घरटी पर अनाज पीसाई व घूमर नृत्य के साथ साथ मारवाङी में दिया उनका संबोधन सभी के आकर्षण का केन्द्र बना। रूमा देवी व अतिथियों ने इस दौरान इंदु बारौठ की राजस्थानी कैसे सीखें पुस्तक का विमोचन किया।लंदन में राजस्थानी वेशभूषा में रही घूमर की धूम।विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी शिरकतलंदन जीमण की प्रवक्ता पुष्पा चौधरी के मुताबिक कि राजस्थान एशोसिएशन यूके द्वारा आयोजित इस प्रोग्राम में राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी मुख्य अतिथि व सामाजिक कार्यकर्ता व फैशन डिजाइनर डॉ. रूमा देवी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही ब्रिटिश सांसद वीरेंदर शर्मा, प्रचारक चंद्रकांत शर्मा, संत शिवज्योतिषानंद, भारतीय उच्चायोग से हरीश, अक्षयपात्र से भवानी सिंह आदि के साथ ही एक हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी शामिल हुए। इंग्लैंड में जीतो लेडीज विंग सहित कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर रूमा देवी स्कॉटलैंड और अमेरिका की यात्रा पर रवाना हुई।लंदन जीमण प्रोग्राम में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, फैशन डिजाइनर रूमादेवी सहित कईयों ने शिरकत की।
