बीकानेर। एक बहन ने अपने भाई-भाभी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा गांधी कॉलोनी पवनपुरी निवासी अनीता पुत्री लीलाधर सोनगरा ने अपने भाई अनिल सोनगरा व भाभी नूतन के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि उसका भाई अनिल सोनगरा व उसकी पत्नी नूतन पिछले ढाई साल से उसे परेशान कर रहे है।दोनों ने उसके खिलाफ झूठे इल्जाम, गाली-गलौज, मारपीट, धक्का मुक्की कर सामाजिक छवि को खराब कर रहे है। आरोप है कि कल शाम को वह अपन बहनों के साथ अपने पिता से मिलने गयी। तब उसका भाई और भाभी ने बदतमीजी, गाली-गलौज, धक्कामुक्की की व परिवादिया के चेहरे पर जोर से मारा जिससे परिवादिया का उपर का होंठ कट गया। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

