


जयपुर।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा को लेकर कमेटी की रिपोर्ट जुलाई महीने में सार्वजनिक की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि कोर्ट के निर्णय के बाद बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के सवालों को लेकर एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर दिया गया था।वहीं कमेटी का फैसले पर लीगल ओपिनियन लेने के बाद अगले सप्ताह तक जारी किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि कमेटी के फैसले के बाद बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के रिक्त पदों पर एक बार फिर से नियुक्ति का रास्ता साफ हो सकेगा।दरअसल, कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के 2 सवालों को लेकर अभ्यर्थियों ने राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के पेपर 2 में प्रश्न संख्या 6 और 18 के सभी साक्ष्य (IIT,NIT, पुराने पेपर) बोर्ड में दे दिए गए थे। जिसके बाद कोर्ट ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को 6 सप्ताह में कमेटी का गठन कर जवाब मांगा था।ऐसे में भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा इन दोनों प्रश्नों के सही होने की पूरी उम्मीद है। जिससे लगभग 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हो सकता है। वहीं अगर ये दोनों प्रश्न बोर्ड द्वारा सही नहीं माने जाते है। तो बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थी डबल बेंच में अपील करने पर मंथन करेंगे।बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा में सिर्फ 7069 अभ्यर्थियों को ही पास किया है। इनमें नॉन टीएसपी एरिया के 6873 और टीएसपी एरिया के 196 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि नॉन टीएसपी एरिया की 8974 और टीएसपी एरिया की 888 पोस्ट के लिए परीक्षा हुई थी।वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 9862 पोस्ट और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक की 295 पोस्ट मिलाकर कुल 10 हजार 157 पोस्ट के लिए 18 और 19 जून 2022 को परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 2 लाख 52 हजार कैंडिडेट्स शामिल थे। लेकिन 40% कटऑफ की वजह से अब बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक की 2793 पोस्ट खाली रह गई है।
