


अनूपगढ़।महिला ने पति को थाने ले जाने का कारण पूछा तो ASI ने धक्का देकर नीचे गिरा गया। मामला सांसद तक पहुंचा तो ASI को लाइन हाजिर कर दिया। घटना श्रीगंगानगर के घड़साना मंडी थाना इलाके का 20 जून का है। इसका वीडियो 25 जून को सामने आया था।पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले सोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि शीशपाल ने उसे कुपली रोड पर स्थित ईंट-भट्टे पर मजदूरी करने के लिए रखा था।मजदूरी के ढाई लाख रुपए शीशपाल ने अटका रखे थे। मामले में ASI रामसिंह पुलिसकर्मियों के साथ ईंट-भट्टे पर शीशपाल से पूछताछ करने पहुंचे थे। इस दौरान शीशपाल की पत्नी से ASI ने अभद्रता की। मामले की जांच एएसपी बनवारी लाल मीणा को सौंपी गई है।महिला से अभद्रता का वीडियो आया सामने शीशपाल से पूछताछ करने गई पुलिस टीम का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में शीशपाल की पत्नी ASI के सामने हाथ जोड़े दिख रही है। वह पति को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाने का कारण पूछती है।तब ASI ने गाड़ी से उतरकर महिला को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। महिला जमीन से नहीं उठी तो दूसरे पुलिसकर्मी ने मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। इस दौरान हंगामा हुआ।महिला ने सांसद से की ASI की शिकायत घड़साना में आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल की एक सभा थी। इस दौरान महिला ने बेनीवाल को अपनी पीड़ा बताई। इस पर सांसद ने पुलिस अफसरों से बात की। इसके बाद ASI को लाइन हाजिर कर दिया गया।
