

बाड़मेर।पुलिस ने आरोपियों को धरपकड़ कर 55 आरोपी को किया गिरफ्तार बाड़मेर जिला पुलिस ने बीते 24 घंटे से ऑपरेशन वज्रघात अभियान चलाया। इस ऑपरेशन के तहत जिले भर में 61 टीमें बनाकर 203 जगहों पर दबिश दी गई। इनामी आरोपियों सहित 55 अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसमें लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं बड़ी संख्या में मादक पदार्थ को जब्त किया है।ऑपरेशन वज्रघात के 61 स्पेशल टीमों में 241 पुलिस अधिकारियों व जवानों ने 203 जगहों पर दी दबिश।वांटेड आरोपियों के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन वज्रघात बीते दो दिनों से चल रहा हे। एसपी दिगंत आनंद के निर्देश जिले की 61 टीमों ने 203 स्थानों पर दबिश देकर 55 आरोपियों को गिरफतार किया है। पुलिस ने 62 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त, 150 ग्राम स्मैक, 53 ग्राम एमडी बरामद की। वहीं एक इनामी बदमाश को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।
ऑपरेशन वज्रघात के तहत 61 स्पेशल टीमें बनाई गई, इसमें 241 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल किया गया। जिले के अलग-अलग थानों इलाके में 203 जगहों पर दबिश दी गई। पुलिस थाना धोरीमन्ना व डीएसटी टीम द्वारा 150 ग्राम स्मैक, 53 ग्राम एमडी, 2 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त, पुलिस थाना सिणधरी टीम द्वारा 60 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी मोहनलााल उर्फ मोहन प्रजापत निवासी हेमे की ढाणी को गिरफतार किया है।पुलिस थाना रामसर टीम द्वारा एक लीटर अवैध हथकड़ी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफतार किया। इसी तरह इनामी बदमाश सचिन उर्फ टीकला पु विरधाराम निवासी चितलवाना जालोर को हिरासत में लिया है। आरोपी सचिन हथियार तस्कर है, इसकी गिरफ्तारी पर 500 रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने 4 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
