


अनूपगढ।अनूपगढ़ के गांव 88 जीबी के पास नेशनल हाईवे नंबर 911 पर रविवार को एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है जानकारी के अनुसार पुलिस को रात्रि 11 बजे सूचना मिली कि जाखड़ पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसका सर कुचला हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया गया। घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं होने के कारण घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना किसी भारी वाहन के चपेट में आने के कारण हुई हैं। व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से कोई मोबाइल या अन्य सामग्री नहीं मिली है। संभावना जताई जा रही है कि यह शव किसी आसपास के ईंट भट्ठे पर कार्यरत मजदूर का हो सकता है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
