


श्रीगंगानगर।बच्चे को पोलियोरोधी दवा पिलाते जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, आरसीएचओ डॉ.गिरधारीालल मेहहरड़ और पीएमओ डॉ.केएस कामरा सहित कई लोग मौजूद थे। जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ। सैकड़ों बच्चों ने पोलियोरोधी दवा गटकी। बूथ पर सुबह से लोग पॉलिया ड्रॉप्स पिलाने के लिए बच्चों को लाने लगे। श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र में 214 बूथ बनाए गए थे। इन पर 454 वेक्सिनेटर्स को जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा सुपर वाइजर और जोनल ऑफिसर भी लगाए गए। शहर के पुरानी आबादी में यूपीएचसी परिसर में बने पल्स पोलियो बूथ पर जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई। उन्होंने कर्मचारियों को अधिक से अधिक बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.मनमोहन गुप्ता, आरसीएचओ डॉ. जीएल मेहरड़ा, पीएमओ डॉ.केएस कामरा सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं इंदिरा कॉलोनी के जगदंबा मंदिर में भी पल्स पोलियो अभियान के तहत आयोजन हुआ। यहां विधायक राजकुमार गौड़ ने बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पोलियो को जड़ से मिटाने के इस अभियान में सभी को साथ जुड़ना होगा। हम सब को मिलकर यह प्रयास करना होगा कि कोई भी बच्चा पल्स पोलियो ड्रॉप्स से वंचित नहीं रह जाए। इसके लिए सभी को मिलकर जागरूकता लानीी होगी।घर-घर जाकर पिलाएंगे दवा अभियान के तहत सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। जिससे कि बच्चे पोलियो जैसी बीमारियों के शिकार नहीं हो। अगले दो दिन तक हेल्थ डिपार्टमेंट के वेक्सीनेटर अपने इलाके में पोलियो ड्रॉप्स से वंचित बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाएंगे।
