


श्रीगंगानगर। पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत रविवार सुबह तडक़े जिले में 150 स्थानों पर 400 पुलिसकर्मियों की 65 टीमों की ओर से छापे की कार्रवाई की गई। पुलिस के एक साथ इतने स्थानों पर कार्रवाई से नशा तस्करों व वांछित अपराधियों में हडक़ंप मच गया। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि जिले में नशा तस्करों, नशा बेचने वालों व अन्य के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को 150 स्थानों पर सुबह करीब पांच बजे से पहले एक साथ छापे की कार्रवाई की गई। जहां पुलिसकर्मियों ने घरों में ऐसे वांछित अपराधियों व नशा तस्करों के यहां सघन तलाशी ली। पुलिसकर्मियों ने चिह्नित किए गए तस्करों के घरों की एक-एक जगह सर्च की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को एक घर में छिपाई गई तीन हजार पांच सौ नशे की गोलियां मिली। इसके अलावा डोडा पोस्त भी बरामद किया गया।
वहीं पुलिस टीमों ने अवैध शराब निकासी के अड्डों पर भी छापे की कार्रवाई की। यहां पुलिस की गाडिय़ों को देखकर अवैध शराब निकासी करने वाले भाग निकले। मौके पर पुलिसकर्मियों की ओर से अवैध शराब तैयार करने के लिए डाली गई भारी मात्रा में लाहण को नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने एक स्थान से जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को भी पकड़ा है। जिले में नशा तस्करी, इलाके में आ रहे नशे, नशे के कारण हो रहा नुकसान को लेकर च्नशा कर रहा नाशज् शीषर्क से समाचार अभियान चलाया जा रहा है। इस समाचार अभियान को लेकर पुलिस हरकत में आई है और रविवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशा तस्करों व नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। कौनसी सुबह पुलिस आ जाए एसपी की ओर से जिले में नशा तस्करों, वांछित अपराधियों, अवैध शराब निकासी करने वालों तथा अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए मारे जा रहे छापे को लेकर आरोपियों को यही लगता है कि कौनसी सुबह पुलिस आ जाए। इसके चलते जिले में अपराधियों वांछित आरोपियों में हडक़ंप मचा हुआ है। काफी संख्या में आरोपी पकड़े जा रहे हैं और कुछ जिले से बाहर जा छिपे है। बाहर जाकर छिपे आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास में जुटी हुई है। यहां से फरार हुए एक-एक आरोपियों को चिह्नित कर उनको पकडऩे के लिए टीमें भेजी हुई है
