

बाड़मेर।आग की सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची।चौहटन से गुजरात पालनपुर जा रही आइसर ट्रक में अचानक आग लग गई। आग देख ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। चंद मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने पानी ट्रैक्टर से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गई। घटना बाड़मेर चौहटन कापराऊ गांव की है। जानकारी मिलने पर चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची। ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है। मिली जानकारी के मुताबिक आइसर ट्रक चौहटन से बाखासर सड़क मार्ग से पालनपुर गुजरात की तरफ जा रही थी। ट्रक रवाना होकर 5 किलोमीटर चली ही थी। अचानक गाड़ी में आग लग गई। आग लगता देख ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर कूदकर अपनी जान बचाई। आग की लपटें देख आसपास के लोग पहुंचे। पानी ट्रैक्टरों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन हवा के कारण आग ने कुछ ही मिनट में विकराल हो गई। ट्रक जलकर राख हो गई। पुलिस के अनुसार जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन आइसर गाड़ी जलकर नष्ट हो गई है। ट्रक मालिक या ड्राइवर द्वारा रिपोर्ट देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
