बीकानेर। पुलिस थानों की कार्यप्रणाली एवं फरियादियों के साथ किए जाने व्यवहार की सच्चाई जानने के लिए बीकानेर रेंज में पिछले डेढ़ साल में 11 डिकॉय ऑपरेशन हुए। इनमें कई थानों में कार्यप्रणाली संतोषजनक मिली, लेकिन कुछेक थानों में गड़बडिय़ां भी मिलीं। कई पुलिस कर्मचारियों से लापरवाही के लिए जवाब-तलब किया गया ,तो कुछे को 17 सीसीए का नोटिस दिया गया। गत वर्ष 8 और इस साल 3 डिकॉय बीकानेर रेंज कार्यालय की ओर से पिछले साल आठ डिकॉय ऑपरेशन करवाए गए, जिनमें रेंज के 29 थानों में आकस्मिक चेकिंग की गई। पुलिस कई जगह खुद फरियादी बन कर पहुंची। इस दरम्यान चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने पर 17 सीसीए का नोटिस दिया गया और तीन पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। इस वर्ष 2023 में अब तक तीन डिकॉय ऑपरेशन कराए जा चुके हैं। इस दौरान श्रीगंगानगर के एक थाने के हवलदार प्रमोदसिंह एवं बीकानेर के हवलदार खेतसिंह को 17 सीसीए का नोटिस दिया गया। इसलिए पड़ रही जरूरत पुलिस थानों में पहुंचने वाले फरियादियों से सही व्यवहार नहीं किया जाता। उनका परिवाद दर्ज करने में आनाकानी व थाना प्रभारी के उपस्थित न होने का बहाना कर टरकाने जैसी शिकायत लगातार मिलती हैं। थानों में सुनवाई नहीं होने पर फरियादी पुलिस अधीक्षक व आईजी तक पहुंचते हैं। इसलिए थानों की हकीकत जानने के लिए यह डिकॉय किया गया। जिला – थाने – चौकी- बीकानेर – 31 – 44 श्रीगंगानगर – 28 – 27- हनुमानगढ़ – 19 – 19 चूरू – 22 – 25 थाने में पीडि़त की सुनवाई नहीं करने एवं बेवजह परेशान करने की शिकायतें मिलने पर डिकॉय ऑपरेशन कराया गया। रेंज के सभी थाना प्रभारियों को हर दिन जनसुनवाई आदेश की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए गए हैं।
ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज
पुलिस ने अपने ही थानों की कार्यप्रणाली को चैक करने के लिए किया डिकॉय, दो हवलदार आये चपेट में, मिला नोटिस

