


नोखा। नोखा में मंगलवार को ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई। घटना दोपहर 12 बजे नोखा रेलवे स्टेशन के पास की है। सूचना मिलने पर नोखा नोखा पुलिस व आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को नोखा की जिला अस्पताल की मोच्र्युरी में शव को रखवाया गया है। बीकानेर जीआरपी थाना टीम को सूचना दी है।
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ बताया मंगलवार को बांद्रा से बीकानेर जा रही ट्रेन के आगे आने से धुपालिया (नोखा) निवासी जयपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
