

जयपुर,में लो-फ्लोर बस से बैग चोरी का मामला सामने आया है। टिकट काटते समय महिला कंडेक्टर ने सीट के ऊपर अपना बैग रखा था। बस स्टॉप पर उतरते समय नजर बचाकर बस में सफर कर रही महिला चोर बैग चोरी कर ले गई। बस में लगे CCTV फुटेज में महिला चोर की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर महिला चोर की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि जयपुर शहर में परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने वाली JCTSL की महिला कंडेक्टर का बैग चोरी हुआ है। वह लो-फ्लोर बस में महिला कंडेक्टर है। रविवार को लो-फ्लोर बस में अजमेरी गेट से एक महिला इंडिया गेट जाने के लिए बैठी थी। उसकी टिकट काटने के बाद महिला कंडेक्टर अन्य सवारियों की टिकट काटने लगी।
