बीकानेर। जामसर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राजमार्ग 62 पर लाखों रुपये की अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है । जामसर थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि बीकानेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्यवाही की गई है। पुलिस को अवैध शराब परिवहन करने की सूचना मिली । सीआई इंद्रकुमार ने बताया कि थाने के एएसआई सुरजाराम ,हैडकांस्टेबल धर्माराम गोदारा व विनोद भाम्भू के नेतृत्व में राजमार्ग 62 पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान सुरतगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली तो ट्रक में सब्जी के प्लास्टिक कैरेट भरे हुए थे। कैरेट हटाने पर देखा कि ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रक चालक को शराब के बारे में पूछताछ करने पर चालक ने शराब के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पूछताछ करने पर चालक ने भावेश कुमार व महेश कुमार निवासी पोरबंदर गुजरात बताया। पुलिस ने ट्रक सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने पर लाया गया।गाड़ी से प्लास्टिक कैरेट खाली कर शराब को ट्रक से खाली करने पर अंग्रेजी शराब के 480 कार्टून गाड़ी में मिले। जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए होना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि ट्रक नम्बर प्लेट भी फर्जी लगाई हुई थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस आरोपियों से मुख्य आरोपी के बारे में जांच पड़ताल कर रही है।पंजाब निर्मित है शराब ट्रक में पंजाब निर्मित लदी हुई थी। ट्रक से 480 कार्टन शराब के जब्त किए गए हैं। जब्त शराब की कीमत 30 लाख से अधिक बताई जा रही है। ट्रक में सवार दोनो आरोपी गुजरात के रहने वाले है। आरोपियों से शराब के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि उन्हें यह शराब गुजरात ले जाने के लिए कहा गया था। पुलिस मुख्य तस्कर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

