

उदयपुर।उदयपुर में प्रताप नगर थाना क्षेत्र के इमली चौराहा पर शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में इमली चौराहा पर शनिवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। कार में आग की लपटें देख मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमखल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग बुझाते वक्त चारों तरफ धुएं का गुबार उठने लगा। आग से कार के आगे का इंजन सहित उसकी बॉडी पूरी तरह से जल गई। जानकारी के अनुसार कार में चलते वक्त अचानक आग लगी थी, ऐसे में ड्राइवर ने आग की लपटें देखकर तुरंत कार रोकी और बाहर निकलकर खुद की जान बचाई। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
