बीकानेर। बीटनोक गोलाई की पास फॉर्च्यूनर गाड़ी पलटने से चार जने घायल हुवे है। जिसको पीबीएम हॉस्पिटल में लाया गया है, जिनकी जांच कर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिनकी पहचान धर्माराम 18, मुस्ताक 26, मोहम्मद शरीफ 24, रुकसाना 20 हुई है। तीन पुरुष व एक महिला है। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत व लक्ष्मण सिंह राजपूत ने मौके पर पहुंचकर सहयोग किया।

