


जयपुर।सीएम अशोक गहलोत ने इस बार चुनाव से दो महीने पहले कांग्रेस के टिकट तय करवाने की पैरवी की है। गहलोत ने यह भी माना है कि कई मौजूदा विधायक चुनाव हार रहे हैं। यूथ कांग्रेस की बैठक में गहलोत ने कहा- हमारे कुछ मारे एमएलए खुद ही कहते हैं कि मैं नहींं जीत पा रहा हूं। हम उनको पूछेंगे कि आप किसे मौका देना चाहते हो। अभी चुनाव में जीतना है तो केवल जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देना चाहिए तब हम जीतेंगे। दरअसल, गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज भवन में यूथ कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सीएम ने विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा की। वे बोले- दिल्ली में लंबी बैठकों का सिस्टम बंद होना चाहिए। दो महीने पहले टिकट फाइनल कर दें, जिसे टिकट मिलना है उसे इशारा कर दें। वो लोग काम में लग जाएं। साधनों की कमी भी रहेगी क्योंकि जिस तरह पाॅलिटिकल पार्टियों को टाइट कर रखा है।
