


अनूपगढ ।पाकिस्तान की ओर से आए एक ड्रोन ने बुधवार रात भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ जवान फौरन अलर्ट हुए और फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि 25 राउंड फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में वापस लौट गया। घटना श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर अनूपगढ़ स्थित कैलाश पोस्ट के पास देर रात करीब 11:30 बजे की है। उधर, सर्च ऑपरेशन में जवानों ने 2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है माना जा रहा है कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान भारत में ड्रग्स तस्करी की नापाक साजिश करता है। दुश्मन देश की ओर से बॉर्डर पर पहले भी ऐसे प्रयास हो चुके हैं। बीएसएफ जवानों ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। इस पर बीएसएफ के अधिकारी भी कैलाश पोस्ट पर पहुंचे, हालात का जायजा लिया। इधर, रात और सुबह चले सर्च ऑपरेशन में गांव 13 के में एक खेत में दो पैकेट हेरोइन के बरामद हुए हैं। त्रिशूल एंटी ड्रोन गन से फायरिंग की गई, जिससे ड्रोन दोबारा पाकिस्तान की तरफ भाग गया। तारबंदी पार कर अंदर तक आ गया था ड्रोन जानकारी के अनुसार रोज की तरह बीएसएफ के जवान कैलाश पोस्ट के पास गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आने की आवाज सुनी। ड्रोन जीरो लाइन पार करते हुए तारबंदी क्रॉस कर भारत की सीमा में घुस आया था। इस पर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायर कर उसे खदेड़ दिया। रात में सर्च अभियान में नहीं मिली थी संदिग्ध सामग्री सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। रात में ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, हालांकि तब कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली थी। गुरुवार सुबह इलाके में दोबारा सर्च किया गया तो हेरोइन के पैकेट्स मिले।डीएसपी रामेश्वर लाल ने बताया कि घटना के बाद देर रात से ही पुलिस और बीएसएफ के द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया गया। गुरुवार सुबह भी ग्रामीणों की मदद से पूरे एरिया में सर्च किया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए क्षेत्र में नाकाबंदी भी करवाई गई है। सर्च अभियान अभी भी जारी है। इससे पहले 28 फरवरी 2023 को खमीसा पोस्ट और पृथ्वी सर पोस्ट के बीच पाकिस्तान में ड्रोन के जरिए हीरोइन को गिराने का प्रयास किया था, मगर BSF के जवानों ने 15 से 20 राउंड फायर कर ड्रोन को खदेड़ दिया था। 27 मार्च को पाकिस्तान ने सीमा चौकी के पिलर संख्या 380 के पास ड्रोन से 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन गिराई थी। इस मामले में BSF और पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। 17 मई 2023 को पाकिस्तान ने रावला मंडी में भारत पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनी निमिचंद पोस्ट के पास से 5 किलो हेरोइन गिराई थी, बीएसएफ के द्वारा 42 राउंड फायर कर ड्रोन को नीचे गिरा दिया गया था। 30 मई 2023 को भी सखी पोस्ट के पास पाकिस्तान की ओर से रात्रि को ड्रोन के जरिए हेरोइन गिराने की कोशिश की गई थी, इस पर बीएसएफ के जवानों ने 48 राउंड फायर कर ड्रोन को खदेड़ दिया था।
