जयपुर।राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने वीडियो जारी कर बताया कि आगामी 25 जून को जयपुर में होने वाली हुकार महारैली स्थगित कर दी गई है।राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने वीडियो जारी कर बताया कि आगामी 25 जून को जयपुर में होने वाली हुकार महारैली स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद सभी सामाजिक संगठनों को एकजुट कर सबकी सहमति से गुर्जर आरक्षण के मुद्दे पर गुर्जर हुकार महारैली आयोजित की जाएगी।हमने 25 जून की महारैली की जोर शोर से तैयारी कर ली थी और प्रशासन से अनुमति भी मिल गई थी, जिसका स्थान विद्याधर नगर जयपुर चिन्हित किया गया था। लेकिन राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के लोगों ने हुकार रैली को असफल करने के लिए 18 जून को महाकुंभ करने का ऐलान कर दिया। हम अपने समाज में दो फाड नहीं चाहते थे, इसलिए अब हम राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के गुर्जर महाकुंभ में 18 जून को शामिल होगें। उसके बाद आरक्षण मुद्दे को लेकर राज: सरकार से आवाज बुलन्द करते रहेंगे।