

बाड़मेर। बाड़मेर की फागलिया पंचायत समिति के गांव खारी में बिजली लाइन के तार टूट जाने से गायों की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल, मंगलवार देर शाम को तेज हवा से बिजली के तार टूट गए। जिसमें चिंगारी निकली और आग लग गई। तार सीधा गायों पर गिरा। करंट दौड़ने से इन गायों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक हुए इस हादसे को देख अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं-बच्चे गायों की मदद के लिए चिल्लाने लगे। अचानक हुए इस हादसे के दौरान जमीन में करंट दौड़ गया साथ ही तारों से निकली चिंगारियों से आग लग गई। इसमें 5 गायों की मौत हो गई। पटवारी ने मौके पर पहुंचकर फर्द रिपोर्ट बना ली है। पूर्व सरपंच चनणाराम सियोल के मुताबिक मंगलवार को भैराराम व मगाराम की गायें खेत में चर रही थी। इस दौरान अचानक मोबाइल टॉवर में जाने वाली बिजली की लाइन के तार टूटकर नीचे गिर गए। गिरते ही तारों में आग लग गई। इससे नीचे चर रही गायें इसकी चपेट में आ गई। पशुओं के मालिकों ने पटवारी को सूचना दी और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज भी कराई है। वहीं, मौके पर कनिष्ठ अभियंता हिमांशु वर्मा भी पहुंचे और उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। ग्रामीणों ने अधिकारियों से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
