


जयपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी की आंखों के सामने सुसाइड की कोशिश की। उसने अपने हाथ की नसें ब्लेड से काट डाली। धमकाया- मैं मरुंगा और तुम्हें भी मरवाऊंगा। गंभीर हालत में उसे SMS हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। मानसरोवर थाने में पत्नी ने पति के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया है। ASI कालूराम ने बताया कि गोपालपुरा बाईपास मानसरोवर निवासी 33 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। करीब 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी। ससुराल में कुछ दिन रहने के बाद वह पीहर आ गई। पति भी पीछे-पीछे आकर मेरे साा रहने लगा। करीब 6 महीने से किराए का मकान लेकर पति के साथ रहने लगी। पति ने घर खर्च देना बंद कर दिया। शराब पीकर मारपीट करने लगा। 10 जून को सुबह करीब 8:30 बजे वह अपने घर आ गई। पीछे-पीछे पति अपनी मां और बहन-भाई का लेकर घर आया और गाली-गलौच कर मारपीट करने की कोशिश की। शाम को बताने की धमकी देकर वहां से चले गए। शाम करीब 7:30 बजे शराब के नशे में पति घर आया। हाथ में लगे ब्लेड से जाने से मारने की धमकी देकर वार किया। खुद का बचाव कर कहा कि मैं पुलिस को सूचना देती हूं। ये सुनकर पति ने ब्लेड से खुद के हाथ की नसें काट ली। धमकाया कि मैं मरुंगा और तुम्हें भी मरवाऊंगा। हाथ से खून बहने पर परिजन उसे मेट्रोमॉस हॉस्पिटल लेकर गए। रात करीब 9 बजे डॉक्टर्स ने उसे SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इस हरकत से डरे परिवार ने कॉल कर पुलिस को सूचना दी। SMS हॉस्पिटल में इलाज के बाद पति के परिजन उसे अपने साथ ले गए। पति की इस हरकत से परिवार में डर फैल गया। पीड़ित पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
