

बाड़मेर। बाड़मेर में 40 नाबालिग और महिलाओं को धोखा देकर अश्लील (पोर्न) फोटो और वीडियो बनाने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मुकेश कुमार (24) पुत्र पारसमल ने अपनी होने वाली सास को भी नहीं छोड़ा। जिस लड़की से उसकी सगाई हुई।उसकी मां के भी एडिट कर पोर्न फोटो और वीडियो बना दिए। जब महिला के पोर्न फोटो और वीडियो सामने आए तो ससुराल वालों से सगाई तोड़ दी। फिर अपने गांव लौट गए।आरोपी मुकेश की सगाई समदड़ी इलाके के ही गांव में तीन साल पहले हुई थी। इस दौरान मुकेश ने अपनी होने वाली सास के ही अश्लील वीडियो एडिट कर बना दिए। जब ससुराल के लोगों को इसकी जानकारी लगी तो मंगेतर ने मुकेश से सगाई तोड़ दी।पेन ड्राइव के कारण खुला राजदरअसल, एक पीड़िता ने 6 जून को पुलिस थाना समदड़ी में रिपोर्ट दी थी कि बीते 2 माह से गांवों में महिलाओं के अश्लील वीडियो सामने आ रहे थे।इसके पीछे पीड़िता के गांव का ही मुकेश कुमार पुत्र पारसमल दमामी है। उसने एक साल से अपने मोबाइल में गांव की कई लड़कियों और औरतों के एडिट कर बनाए अश्लील वीडियो बनाकर पेन ड्राइव में रख रखे थे।पेन ड्राइव किसी अन्य युवकों के हाथ लगने से फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें गांव के कई लोगों ने देखे तो लोगों के होश उड़ गए।आरोपी मुकेश की मंगलवार को इसकी रिमांड पूरी हो रही है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, एक दूसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इसमें और भी कई युवक संदेह के घेरे में है।लड़कियों-महिलाओं को झांसे में लेता था आरोपी मुकेश शादियों में ढोल बजाने का काम करता है। आसपास के गांव के लोग शादी समारोह में मुकेश को घर बुलाते थे। इसके कारण मुकेश 3-4 दिन शादी वाले गांव में ही रहता था।शादी के हर प्रोग्राम में ढोल बजाता। शादी के कार्यक्रमों में ढोल पर नाचने वाली घर की महिलाओं बातचीत करने की कोशिश करता फिर महिलाओं को झांसे में लेकर बोलता था- मैं अगले कार्यक्रम में आने से पहले फोन करके पूछ लूंगा कि घर पर कब आना है। इस तरह महिलाओं के फोन नंबर ले लेता।तीन-चार दिन तक मैसेज पर बातचीत कर उन्हें विश्वास में लेता था। फिर फोन करके बात करने लग जाता था।
