


बाड़मेर।बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर बीती रात बड़ा हादसा टल गया। रेल इंजन शंटिंग के दौरान इंजन पटरी से उतर गया। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मंच गया। आनन-फानन में मैकनिक व इंजीनियर टीम को बुलाया गया। करीब एक घंटे बाद इंजन को वापस पटरी पर चढ़ाया गया। बाड़मेर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन भी एक घंटे लेट हो गई। हालांकि रेलवे कर्मचारी इसको लेकर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं। दिन के समय मे नेहरू नगर फाटक से रेलवे स्टेशन के बीच दिन के समय भीड़ होती है। बड़ी संख्या में लोग रेल पटरियां क्रॉस करते हैं। देर रात होने के कारण लोगों की संख्या न के बराबर थी। इसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दरअसल, रविवार देर रात को रेल इंजन नेहरू नगर की तरफ शंटिंग हो रहा था। इस दौरान रेलवे फाटक पर इंजन पटरी से नीचे उतर गया। जब इसकी सूचना पायलट ने रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों को दी उस समय हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मैकेनिक और इंजीनियर को लेकर पहुंचे। अधिकारी जुटे कारणों का पता पता लगाने में करीब एक घंटे की मशक्कत और तकनीकी मदद से रेल इंजन को पटरी पर चढ़ाया गया। इसके बाद अधिकारियों और रेलवे इंजीनियर ने राहत की सांस ली। इस सबंध में रेलवे अधिकारियों और RPF पुलिस से संपर्क किया लेकिन इन्होंने कोई जानकारी शेयर नही की। एक घंटे लेट हुई पैसेजर ट्रेन मिली जानकारी के मुताबिक रात को बाड़मेर से जोधपुर की तरफ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब एक घन्टे लेट रवाना हुई। रेल इंजन पटरी से नीचे उतरने के पीछे क्या वजह रही है। इसका पता लगाने के लिए रेल के अधिकारी जांच में जुटे है।
