


अनूपगढ।अनूपगढ़ में बारिश के मौसम में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। ज्यादा समस्या दुकानदारों के सामने खड़ी होती है। जलभराव के चलते ग्राहक दुकानों तक भी नहीं पहुंच पाते है। ऐसे में दुकानदारों ने इस पर रोष जताया है। शनिवार को दिन भर धूप और मौसम साफ रहने के बाद रात को तेज आंधी चलने लगी और कुछ ही देर में बरसात आ गई। लगभग एक बजे तक चली तेज हवाओं के कारण गांव 6 एमएसआर, 4 एमएसआर, 27 ए, सलेमपुरा, बांडा कॉलोनी, 72 जीबी, 15 ए, 2 पीजीएम, 4 एलएम सहित कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और दुकानों पर लगे होर्डिंग्स भी उखड़ गए थे। बरसात के कारण नीचे के इलाकों में पानी जमा हो गया। इसके अलावा पानी की निकासी नहीं होने के कारण कई स्थानों पर सड़क किनारे पानी एकत्र हो गया। गौरव पथ पर पहले आई बरसात का पानी भी नहीं निकला था, ऐसे में शनिवार रात आई बरसात के कारण स्थिति और बिगड़ गई। सोमवार सुबह लोगों ने अपनी दुकानों में ग्राहकों के प्रवेश करने के लिए अस्थाई व्यवस्था की। दुकानदारों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण उनकी दुकानदारी चौपट हो रही है। वहीं अस्थाई व्यवस्था के चलते लोगों ने अपने दोपहिया वाहन सड़क पर खड़े किए। जिससे यातायात बाधित हुआ और दुर्घटना का खतरा भी बना रहा। बारिश के बाद दुकानों से सामने भरा पानी। गौरतलब है कि गौरव पथ पर श्रीगणेश मंदिर के पास दो बैंक बने हुए है। जिनके बाहर हर रोज दोपहिया वाहनों की कतार लगती है, लेकिन बैंक के सामने सड़क किनारे पानी खड़ा होने के कारण लोग अपनी वाहन सड़क के बीचों-बीच खड़ा करना पड़ता है। जिससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी होती है। पिछले हालातों को देखते हुए शनिवार रात का पानी 5 दिनों तक निकलने की संभावना नहीं है। वहीं इस जाम के लिए प्लास्टिक को भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंद्धित होने के बावजूद क्षेत्र में प्लास्टिक का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है। पॉलिथीन, प्लास्टिक के गिलास, पानी और कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें सहित अन्य कई प्रकार की प्लास्टिक की वस्तुएं गंदे पानी के नाले में आने के कारण अवरोध की स्थिति पैदा करती हैं। अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि नगरपालिका की ओर से गंदे पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। गंदे पानी को निकालने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है और कर्मचारियों के द्वारा मोटरों के द्वारा पानी निकाला जा रहा है।
