बीकानेर। चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी एक विवाहिता से छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर चार जनों के खिलाफ छेड़छाड़ कर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि नौ जून की दोपहर एक बजे घर में पानी भरने के लिए पाइप इक_ा कर रही थी। तभी जरीना उर्फ रूबी, शाहरूख, सानिया व रोशन ने एक राय होकर मेरे साथ लात, मुक्के, लोहे के सरिये व लाठी से मारपीट की। शाहरूख ने मेरे बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा।

