जयपुर। राजस्थान में गर्मी के साथ-साथ उमस बढऩे लगी है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई जिलों में शुक्रवार को तापमान 38 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सुबह और शाम को गर्मी के साथ उमस से लोग परेशान रहे। गंगानगर, चूरू, बीकानेर, कोटा में रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। आज 6 जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अरब सागर में आए चक्रवात और राजस्थान-पंजाब सीमा पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से वातावरण में मॉइश्चर लेवल बढक़र अधिकांश शहरों में 50 फीसदी से ऊपर आ गया है। इससे उमस बढ़ गई है। यह अगले 3-4 दिन में और बढऩे की संभावना है।
राज्य में आज मौसम पूरी तरह शुष्क है। हालांकि दोपहर बाद सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, अलवर, धौलपुर और दौसा एरिया में कहीं-कहीं आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है। इससे पहले कल भी इन एरिया में दोपहर बाद ऐसी ही वेदर एक्टिविटी हुई थी। राज्य में कल सबसे ज्यादा तापमान कोटा में 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कोटा के अलावा सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, करौली, बारां, गंगानगर, चूरू, धौलपुर, बाड़मेर, पिलानी और भीलवाड़ा में कल दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। बारिश के बाद भी राहत नहीं कल भरतपुर, अलवर, करौली, धौलपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई, लेकिन उसके बाद भी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली। सबसे ज्यादा बारिश भरतपुर में 25रूरू हुई। अलवर के बानसूर में 6, रामगढ़ में 12, दौसा के मंडावर में 10 और धौलपुर के बसेड़ी में 5रूरू बरसात हुई। रात में भी बढऩे लगी गर्मी राज्य के शहरों में दिन के साथ रात में भी गर्मी तेज होने लगी है। कल रात गंगानगर में न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सबसे ज्यादा रहा। इसके अलावा चूरू में 30.4, बीकानेर में 30.2, कोटा में 30.1, जयपुर में 29.4, बूंदी व फलौदी में 29.6 और जोधपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
राजस्थान के 6 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना

