


बाड़मेर।आरोपी को एसीबी ने दबोचा जोधपुर एसीबी ने बाड़मेर जिले में कार्रवाई करते हुए भू-अभिलेख निरीक्षक (जमीन रिकॉर्ड इंस्पेक्टर) को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत राशि खातेदारी भूमि की तरमीम करने की एवज में ली थी। एसीबी टीम आरोपी के घर व अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही है।एसीबी के अनुसार परिवादी द्वारा एसीबी जोधपुर ग्रामीण ब्रांच को शिकायत की गई थी। कि खातेदारी भूमि की तरमीम में संशोधन करने की एवज में भू-अभिलेख निरीक्षक 5 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहा है। इस पर एएसपी ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। बुधवार को सीआई अनु चौधरी मय टीम ने बाड़मेर में ट्रेप कार्रवाई करते हुए गजाराम पुत्र चुतराराम तहसील शेरगढ़ जिला जोधपुर हाल भू अभिलेख निरीक्षक मंडली तहसील कल्याणपुर जिला बाड़मेर को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।एसीबी एएसपी ओमप्रकाश चौधरी के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल कार्रवाई चल रही है।
