बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ संभागीय आयुक्त का एक्शन जारी है। रविवार को भी संभागीय आयुक्त नीरज के पवन दल बल के साथ पाबूबारी के बाहर स्थित अतिक्रमण को हटाने पहुंचे और जैसे ही कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए। वैसे ही यहां मौजूद पक्ष के लोगों ने इसको रोकने के लिये अपना पक्ष संभागीय आयुक्त के सामने रखना शुरू कर दिया और कार्रवाई नहीं करने की बात कही। इस दौरान पक्षवारों ने अपने दस्तावेज भी डीसी को दिखाने । लेकिन मोहल्ले के लोगों ने जनहित में अतिक्र मण हटाने की दुहाई दी। जिस पर दोनों पक्ष आमने सामने हो गये और तू- तू, मैं-मैं के हालात बन गये। जिन्हें बीच बचाव कर रोका गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने मौके का निरीक्षण कर उन्हें बताया कि आपके पास जो भी दस्तावेज है। बातचीत के दौरान माहौल गर्मा गया और एक बारगी नौबत हाथापाई तक पहुंची। होमगार्ड ने मामले को शांत करवाते हुए दोनों पक्षों को वहां से हटाया। हालांकि संभागीय आयुक्त ने दोनों पक्षोंको सेटेलाइट अस्पताल के कमरे में सुना तथा सहायक अभियंता को बुलाकर विवादित भूमि की नापतौल के निर्देश देते हुए दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों को नयाशहर थाने वार्ता के लिये बुलाया। दलबल के साथ पहुंचे।
