बीकानेर। जिला पुलिस के नौ थाना क्षेत्रों की चालीस टीमों ने रविवार सुबह अस्सी जगह दबिश दी। इस दौरान नशे के तस्करों को पकड़ा गया। सूरतगढ में पचास किलो पोस्त बरामद किया गया, वहीं कुछ और जगह भी कार्रवाई हुई। आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हुए। श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने श्रीकरणपुर और सूरतगढ़ सर्किल को फोकेस करते हुए यह कार्रवाई की। सूरतगढ़ इलाके में पचास किलो पोस्त बरामद होने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की गई। दो सौ लोगों की पुलिस टीम में पुलिस लाइन कमांडो, डीएसटी और पंद्रह थाना क्षेत्रों के एसएचओ ने कार्रवाई की। सत्तर से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें नशे के तस्कर और एक वांछित अपराधी भी शामिल है।
